मंझनपुर। परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की जुलाई से ही ऑनलाइन हाजिरी लगेगी। इसके लिए स्कूलों में टैबलेट का वितरण किया जा चुका है। विद्यालय खुलते ही दो दिनों में सभी स्कूलों को सिम भी दे दिया जाएगा।
जिले में 1091 परिषदीय स्कूल हैं। इन स्कूलों में करीब 1.85 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बच्चे विद्यालय आ रहे हैं कि नहीं अब इसको लेकर मनमानी नहीं चलेगी। सभी विद्यालयों को बच्चों की हाजिरी ऑनलाइन करनी होगी। इतना ही नहीं बच्चों ने मिड डे मील किया है कि नहीं।
जिले के 1091 स्कूलों में तैनात शिक्षकों के बीच 1644 टैबलेट का वितरण हुआ है। शिक्षक खुद सिम खरीदने का विरोध कर रहे थे। ऐसे में अब कार्यालय से सिम दिया जाएगा। विद्यालय खुलते ही दो दिन में सभी को सिम वितरण करने का लक्ष्य है। इसके बाद हाजिरी समेत अन्य व्यवस्था ऑनलाइन हो जाएगी। – डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा, बीएसए