मथुरा। डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ भुगतान) के लिए परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 75,261 छात्रों का सत्यापन पूरा हो चुका है। बीएसए कार्यालय से सूची शासन को भेज दी गई है। सभी छात्रों के सत्यापन का काम पूरा होने के बाद डीबीटी की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी।
नए सत्र में 1,19,263 छात्रों को डीबीटी योजना का लाभ दिया जाना है। इनमें से 75261 छात्रों का सत्यापन पूरा हो चुका है। जबकि शेष बचे 44002 छात्रों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा नए सत्र ने जो नए दाखिले होंगे उन सभी छात्रों को भी डीबीटी योजना का लाभ दिया जाएगा। पहले 119263 छात्रों का सत्यापन पूरा किया जाएगा। इसके बाद नए नामांकन वाले छात्रों का सत्यापन किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि पहले चरण के सत्यापन का काम पूरा कर लिया गया है। सत्यापन के बाद छात्रों की सूची शासन को भेज दी गई है। शासन स्तर से ही डीबीटी की धनराशि छात्रों के अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। दूसरे चरण के सत्यापन का काम शुरू हो चुका है। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों का सत्यापन तीसरे चरण में करवाया जाएगा।