चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को सौंपी नवनिर्वाचित सांसदों की सूची 18वीं लोकसभा के गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ 16 मार्च को लागू हुई आदर्श आचार संहिता हटा ली गई है। इससे नीतिगत निर्णयों और विकास कार्यों की फिर शुरुआत हो सकेगी। साथ ही, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को को न नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों का विवरण सौंपा। इसी के साथ 18वीं लोकसभा के गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व सुखबीर सिंह संधू के साथ बृहस्पतिवार शाम राष्ट्रपति से मुलाकात की। राष्ट्रपति मुर्मू ने चुनाव के सफल समापन पर उन्हें बधाई दी। 16 जून से पहले नई सरकार का गठन होना है। आयोग ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव व राज्य के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर आचार संहिता हटाए जाने की सूचना दे दी है। व्यूरो
ईवीएम को आराम करने दीजिए… फिर गाली खाएगी… काम करती रहेगी
ईवीएम को लेकर मीडिया के सवाल पर राजीव कुमार ने कहा, अब नतीजे सबके सामने हैं। अगले चुनाव तक ईवीएम को आराम करने दीजिए। अगले चुनाव में वह फिर उठेगी, फिर बैटरी बदली जाएगी, उसके पेपर्स बदले जाएंगे, फिर वह गाली खाएगी और अपने रिजल्ट अच्छे से दिखाएगी।
राजीव ने कहा, बीते 20-22 साल से ऐसा ही हो रहा है। सरकारें बदलती जाती हैं, केंद्र से राज्यों तक। शायद जब उसका जन्म हुआ था, तब मुहूर्त ठीक नहीं था। पर, वह भरोसेमंद है, जो तटस्थ होकर काम करती रहती है।