नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आदतन लेटलतीफ और समय से पूर्व कार्यालय से गायब होने वाले अपने कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। मौजूदा नियमों का हवाला देते हुए कार्मिक मंत्रालय (डीओपीटी) ने कहा है कि देर से उपस्थिति दर्ज कराने वाले कर्मियों का आधे दिन का आकस्मिक अवकाश (सीएल) काटा जाना चाहिए। आदतन देर से कार्यालय आने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है। इसके अलावा निर्धारित समय से पहले दफ्तर से जाना भी देर से कार्यालय पहुंचने के समान ही माना जाएगा।
228