कागारौल/आगरा । बेसिक में टेबलेट के माध्यम से शिक्षकों की अटेंडेंश को लेकर शिक्षकों में विरोध के स्वर उठने लगे है इसी विषय पर राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष मुकेश डागुर की अध्यक्षता में ब्रजद्वारिका आगरा में किया
गया। संचालन जिलाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह ने किया, बैठक में कीर्तिपाल, राजेश रावत, बृर्जेश नोहवार ने चिंता व्यक्त की कि ऑनलाइन अटेंडेंट अव्यावहारिक है जमीनी स्तर पर शिक्षक भारी अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है इस व्यवस्था में विद्यालय का समय आठ बजे है शिक्षक को 7:30 बजे पहुँचना है अटेंडेंश के लिये केवल पंद्रह मिनट का समय होगा इसमें यह ध्यान नहीं रखा गया है कि शिक्षक 100 किमी का सफर तय करके विद्यालय जा रहा है रास्ते में पारिस्थितिक व मोसमी दुश्वारिया व विभिन्न कारणों से देरी भी हो सकती है.
एक मिनट की देरी से भी पहुँचे तो अटेंडेंश नहीं लगेगी यह नितांत अव्यावहारिक व शोषणकारी व्यवस्था इससे शोषण व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा, इस समय सरकार शिक्षा में आवश्यक सुधार के बजाय शिक्षकों पर गैर जरूरी दबाव बनाने की नीति पर काम कर रही है, शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में शिक्षकों की उपास्थित के भ्रम को लेकर कई बार अभियान चलाकर देख लिया है किंतु शिक्षक गैर जरूरी रूप से कभी अनुपस्थित नहीं मिला मुकेश डागुर ने कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है केवल शिक्षकों का दोहन करने की नीति पर काम कर रही है शिक्षा में सुधार के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने की जरूरत है बेसिक में गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति, विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं में इजाफा करने एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है ऑनलाइन अटेंडेंश शिक्षकों से मशीन की तरह काम लेने की व्यवस्था है इसके पीछे शोषणकारी नीयत झलकती है इस प्रक्रिया से शिक्षकों पर मानसिक बोझ बढ़ेगा जिस कारण दुर्घटनाएँ होंगी अतः संगठन इस व्यवस्था का विरोध करता है जिसके लिये 28 जून को जिलाधिकारी आगरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा.
10 जुलाई को आगरा में इस व्यवस्था के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में राजेश रावत, ब्रजेश नोहवार, मनोज शर्मा, रवींद्र यादव, दीपक पटेल, चंद्रप्रकाश सोलंकी, विजय सिंह, उदय चाहर, दिनेश बघेल, अजय चौधरी, जिसान अहमद, अशोक जादौन, दीपक पटेल, रविन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र सिकरवार, विवेक परिहार, देवेंद्र चाहर, धर्मवीर सोलंकी, योगेश हर्षाना आदि मौजूद रहे।