कासगंज। मौसम विभाग के गर्मी के अलर्ट को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 27 जून तक बढ़ा दिया गया है। जबकि शिक्षकों का अवकाश 24 जून तक रहेगा। शिक्षक 25 जून से स्कूल पहुंच कर अन्य कार्य निपटाएंगे।
परिषदीय स्कूलों में 16 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया था। 17 जून को ईद केे चलते अवकाश घोषित हो गया। इसके बाद 18 जून स्कूल खुलने थे, लेकिन अभी कभी गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक गर्मी से राहत न मिलने, लू चलने की चेतावनी दी है।
इसके बाद शासन से 17 जून तक बच्चों का अवकाश बढ़ा दिया है। 28 जून से छात्र-छात्राएं सुबह 7.30 बजे से स्कूल में शिक्षण कार्य करेंगे। 1 जुलाई से स्कूल का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। 25 जून से 30 जून स्कूलों की साफ-सफाई, स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों के नामांकन संबंधी कार्य किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि गर्मी के अलर्ट को देखते हुए ग्रीष्मावकाश बढ़ाया गया है। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मी 25 जून से स्कूल पहुंचकर प्रशासकीय दायित्वों का निर्वाहन करेंगे