लखनऊ। प्रदेश भर में शुक्रवार को योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों की साफ- सफाई कराने, योगाभ्यास कराने व बच्चों को फल- मिष्ठान वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। बेसिक विद्यालय 18 जून से खुलने थे लेकिन भीषण गर्मी के कारण 24 जून तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इसी बीच योग दिवस पड़ रहा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बेसिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि योग दिवस का विद्यालयों में आयोजन किया जाए। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। ब्यूरो
354
previous post