मुख्यालय में निवास नहीं करने वाले अफसरों पर हो कार्रवाई : मुख्य सचिव
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि मुख्यालय में निवास न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सुधार न होने पर उनका स्थानांतरण किया जाए। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त जन समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। जनप्रतिनिधियों का फोन अवश्य रिसीव करें, मुख्य सचिव मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि थाना दिवस एवं तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक समाधान हो और शिकायतकर्ता संतुष्ट होना चाहिए। भ्रष्टाचार के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। निजी व सरकारी वाहनों में प्रेशर हॉर्न और हूटर का प्रयोग नहीं हो। सभी सदर मालखानों का निरीक्षण कर निर्माण की आवश्यकता होने पर प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जाए। सभी जिलों में सामूहिक योग कार्यक्रम में गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। कार्यक्रम के फोटो व वीडियो को आयुष कवच एप पर अवश्य अपलोड कराएं। वहीं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित राशि के सापेक्ष समस्त जिले अपनी कार्ययोजना बनाते हुए शत-प्रतिशत व्यय कराना सुनिश्चित करें। मरीजों की जांच एवं उपचार की व्यवस्था हो। मुख्य सचिव ने कहा कि मानसून के प्रारंभ से पूर्व प्राथमिकता पर जल स्रोतों के डिसिल्टिंग एवं पुनरुद्धार के कार्य पूरा करें