प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन 27 जून तक शिक्षा निदेशालय में करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के तीसरे दिन 30 जून को स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया जाएगा। स्थानांतरण की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। पूर्व की तरह आनलाइन प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी।b
पिछले वर्ष स्थानांतरण नीति दो जून को आई थी। उसके बाद आनलाइन और आनलाइन आवेदन लिए गए थे और 1193 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का स्थानांतरण हुआ था। इसमें अधिकतर आवेदन आनलाइन था। इस बार अफसरों ने आनलाइन में कई समस्याएं बताई। इसलिए केवल ऑफलाइन स्थानांतरण करने का आदेश हुआ
एडेड विद्यालयों में स्थानांतरण की प्रक्रिया जटिल है। शिक्षक जहां पर स्थानांतरण चाहते हैं, वहां पर उनके विषय का पद रिक्त होना चाहिए। पद रिक्त होने की जानकारी लेने के बाद वहां के प्रबंधक से एनओसी लेनी होगी। कई बार प्रबंधक एनओसी नहीं देते हैं। अगर वह रिक्त पद पर भर्ती का अधियाचन आयोग को भेज चुके होंगे तो एनओसी नहीं दे सकते हैं। एनओसी लेने के बाद शिक्षक को डीआईओएस से फाइल स्वीकृत कराकर संयुक्त निदेशक (जेडी) से भी स्वीकृति लेनी होगी। ऐसे ही शिक्षक जहां तैनात हैं, वहां से खुद के स्थानांतरण के लिए प्रबंधक से एनओसी लेने के बाद डीआईओएस और फिर जेडी से फाइल स्वीकृत करवानी होगी। ब्यूरो