प्रयागराज। शिक्षकों की शिकायत और सीडीओ के आदेश के बाद धनूपुर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के खिलाफ बीएसए ने जांच शुरू कर दी है। शिक्षकों ने बीईओ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
शिक्षकों ने सीडीओ को बताया कि बीईओ प्रभाशंकर पांडेय का गृह जनपद ब्लॉक के नजदीक है। वह इसी ब्लॉक में तीन वर्ष से तैनात हैं। आरोप है कि वह स्कूलों के निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का शोषण करते हैं। उनका स्वार्थ सिद्ध नहीं होने पर वह वेतन से कटौती करते हैं और विभागीय कार्रवाई की धमकी देते हैं। शिक्षिकाओं को सीसीएल और
शिक्षकों ने बीईओ पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
मैटरनिटी लीव देने में चक्कर लगवाते हैं।
शिक्षकों ने कई बार बीएसए से इसकी शिकायत की। मामला सीडीओ तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई। शिक्षक कमलेश कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार, कुमलेश बहादुर, सतीश चंद्र तिवारी और दिनेश चंद्र दुबे ने बताया कि बीईओ की कार्यप्रणाली से शिक्षिकाएं डरी हुई हैं। बीईओ ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षकों ने लिखित शिकायत दी है। बीईओ को पूर्व में चेतावनी दी जा चुकी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी