अमृत विचार : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर संचालित प्राथमिक विद्यालयों को जल्द ही 5,856 शिक्षक मिल जाएंगे। इसके लिए परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 51 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से निर्धारित प्रारूप पर नियुक्त शिक्षक अभ्यर्थियों का ब्योरा मांगा है।
सभी शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। बता दें कि 12,460 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 5,856 शिक्षकों को विद्यालय में तैनाती दी जाएगी। ये वह शिक्षक हैं जिनका मामला न्यायालय में लंबे समय से अटका हुआ था। अब इनके पक्ष में निर्णय आने के बाद तैनाती
के लिए सचिव ने तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि शिक्षकों को उन विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। जहां पर पहले से शिक्षकों कमी है।
इन 51 जिलों में तैनात होंगे शिक्षक
फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, बदायूं, पीलीभीत, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, जालौन, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, कानपुरदेहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बलिया, शामली