हरदोई : जिला समन्वयक प्रशिक्षण रहे राकेश शुक्ला को महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने मूल पद पर भेज दिया है। अब वह लखीमपुर के मितौली विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मदरिया के सहायक अध्यापक के रूप में कार्य करेंगे। राकेश शुक्ला को सहायक अध्यापक से प्रतिनियुक्ति पर जिला समन्वयक बनाया गया था।
यहां पर उनका कार्यकाल चर्चा में रहा। कई काम उनके नाम रहे, लेकिन पिछले कुछ समय से बीएसए की नाराजगी उन्हें भारी पड़ गई। एक मामले में बीएसए ने उनकी भूमिका पर सवाल उठाते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भी लिखा था। हालांकि राकेश शुक्ला के तीन वर्ष पूरे भी हो गए। बीएसए ने भी उनके खिलाफ लिखा था। उसी पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने उन्हें मूल पद पर वापस कर दिया है।