सादर अवगत कराना है कि प्रदेश मे वर्तमान समय मे भीषण गर्मी व तेज गर्म हवाओं के साथ लू का असर प्रभावी है। महोदय प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों मे 30 जून तक बच्चों के गीष्मावकाश है किन्तु परिषदीय स्कूलों मे गीष्मावकाश 15 जून को समाप्त हो रहा है। महोदय ऐसे मौसम मे परिषदीय स्कूलों के खुलने से विद्यालयों मे बच्चों का बैठ पाना मुश्किल हैं एवं आवागमन से बच्चों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ सकता है क्योंकि वर्तमान में हीट वेब के कारण दिमागी बुखार का असर भी ग्रामीण क्षेत्रों मे अत्याधिक दिख रहा हैं। वर्तमान में हीट वेब को देखते हुए आपदा प्रबंधन द्वारा भी ऐसे समय से विशेष कर बच्चों के बाहर न निकलने सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। महोदय उपरोक्त परिस्थितियों से विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है किन्तु अभी तक उनके द्वारा इस सम्बन्ध मे कोई भी दिशा निर्देश जारी नही हुए हैं।
महोदय गत् वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए आपके द्वारा परिषदीय स्कूलों मे गीष्मावकाश बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष प्रदेश के सभी जिलों मे अत्याधिक हीट वेब का प्रभाव पड़ रहा है।
अतः आपसे सादर अनुरोध है कि प्रदेश मे पड़े रहे भीषण गर्मी लू व हीट वेब के प्रभाव को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य हित मे परिषदीय स्कूलों का भी गीष्मावकाश 30 जून तक बढ़ाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया जाए।
आपकी महान कृपा होगी।