महोदय, सादर अवगत हों कि आपके कार्यालय पत्रांक गुण०वि०/ टाइम एंड मोशन/2290/2024-25 दिनांक 18 जून 2024 के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 25 जून से 2024 से प्रदेश के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका एवं मध्यान्ह भोजन पंजिका का डिजिटल रूप में ही व्यवहृत की जायेंगी तथा अन्य समस्त पंजिकायें दिनांक 15 जुलाई 2024 से डिजिटल रूप में अद्यतन की जायेंगी। अतः उपर्युक्त निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा समस्त सम्बंधित को अपने स्तर से ससमय निर्देशित करते हुए नियमित
अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। महोदय सूच्य हो कि परिषदीय विद्यालय प्रायः दूरस्थ एवं दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित हैं। जहां आवागमन तथा नेटवर्क आदि की समस्या बनी रहती है जिसके कारण शिक्षकों/कार्मिकों को कई प्रकार की व्यवहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अतः संगठन आपसे विनम्र आग्रह करता है कि पंजिकाओं के डिजिटाईजेशन एवं शिक्षकां/कार्मिकों की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने से पूर्व निम्न मांगों / सुझावों का संज्ञान लेते हुए उनका समाधान करने का कष्ट करें
1- शिक्षकों/कार्मिकों हेतु अर्घ दिवस आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किए जायें। 2- बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा पूर्व प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप विद्यालय में तीन दिन विलम्ब से उपस्थित होने की दशा में शिक्षकों/कार्मिकों का एक आकस्मिक अवकाश समायोजित किया जाये।
3- परिषदीय शिक्षकों/ कार्मिकों हेतु अर्जित अवकाश अनुमन्य किए जायें। ताकि वह भी अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें
संगठन आपसे उपरोक्त मांगों के सम्यक समाधान की मांग करता है ताकि शिक्षकों को अनावश्यक मानसिक प्रताड़ना से न गुजरना पड़े तथा वह पूर्ण मनोयोग से विभाग द्वारा दिए गये दायित्वों का निर्वहन कर सकें।