प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र पाने वाले 5856 सहायक अध्यापकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 30 दिसंबर और सात जनवरी को नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर हस्ताक्षरित हार्डकॉपी और एक्सलशीट पर 15 जून तक परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन संख्या, नाम, पिता का नाम, वर्ग, विशेष आरक्षण, जन्म तिथि, लिंग व गुणांक का ब्योरा मांगा है। विद्यालय आवंटन की कार्रवाई एनआईसी लखनऊ के माध्यम से ऑनलाइन कराई जाएगी
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/11/Screenshot_2021-11-05-17-52-42-87_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg)