अमृत विचार : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित कक्षा 1 से 8 तक सरकारी विद्यालयों में चल रहे ग्रीष्मावकाश भले ही बढ़ा दिया गया है। लेकिन विद्यालयों में बच्चों की घटती नामांकन संख्या पर शिक्षकों को विशेष ध्यान देना होगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश
जारी किया है। निदेशक ने कहा कि 25 से 30 जून तक शिक्षक स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में नामांकन बढ़ाये जाने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही हर बच्चे का डाटा यू डायस पर भी अपलोड करेंगे।
निदेशक ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय खुलने का समय बढ़ाया गया है। ऐसे में 24 जून तक विद्यालय बंद रहेंगे और 25 जून से विद्यालय खुलेंगे लेकिन इस दौरान शिक्षक विद्यालय जाएंगे और वहां की व्यवस्था को दुरुस्त कराएंगे। इसके बाद 28 जून से बच्चों को बुलाया जाएगा। बच्चों के लिए प्रातः 7.30 बजे से 10.00 बजे तक समय निर्धारित किया गया है।
डेढ़ बजे तक रुकेंगे शिक्षक : निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 25 जून से शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर पढ़ाने के साथ अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
▶ 50 से कम नामांकन वाले स्कूल के शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई
अमृत विचार : परिषदीय स्कूलों में यू-डायस पोर्टल अपडेट को लेकर लापरवाही पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तरफ से कड़ा रुख अपनाया गया है। प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 50 से कम नामांकन वाले सभी स्कूलों के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। 20 जून तक हर साल में ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए जवाब देने को कहा गया है। इस संबंध में शुक्रवार को कार्रवाई के संकेत दिए गए