लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि जिन विभागों में पद खाली हैं वहां जल्द से जल्द भर्ती की जाए। नियुक्तियों के लिए तत्काल प्रस्ताव चयन आयोगों को भेजा जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-प्रस्ताव की व्यवस्था लागू की गई है, उसका उपयोग करें। नियुक्ति के लिए नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, त्रुटिपूर्ण प्रस्ताव न भेजें। चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर जारी परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी विभागीय मंत्री के साथ संवाद-समन्वय बनाये रखें।
मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए
1. शैक्षिक कैलेंडर तैयार करते समय मौसम का ध्यान रखें शैक्षिक संस्थान, 10 मई के बाद परीक्षाओं के आयोजन से करें परहेज
2. गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो
3. सीएम डैशबोर्ड पर लाभार्थीपरक योजनाओं को पूरा विवरण
4. जीएसटी संग्रह के लिए फिक्स करें अधिकारियों का टारगेट। परफॉर्मेंस ही होगा पदोन्नति का आधार
5. अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का मिलेगा सीधा लाभ