लखनऊ। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघर्ष समिति की बैठक में पीईटी की वैधता को एक साल से बढ़ाकर तीन साल किए जाने की मांग उठाई गई। पदाधिकारियों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। जनेश्वर पार्क में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष कपिल रावत ने कहा कि सरकार ने अवर अभियंता सिविल के विज्ञापन में योग्यता के रूप में पीईटी निर्धारित की है, लेकिन इसकी वैधता केवल एक साल होने की वजह से अभ्यर्थी इस प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं। महामंत्री आनंद कुमार ने कहा कि सरकार पीईटी की वैधता को बढ़ाकर तीन साल कर दे, ताकि अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकें
235