उपर्युक्त विषयक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना का पर्यवेक्षण करने हेतु शासनादेश सं0-496/79-6-06-1 (1)/06 दिनांक 29 मार्च, 2006 के अनुपालन में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित विकास खण्ड टास्क फोर्स के आप सदस्य है। उक्त शासनादेश के अनुपालन में मध्यान्ह भोजन योजना के अनुश्रवण हेतु विकास खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य द्वारा प्रतिमाह कम से कम 05 विद्यालयों (प्रत्येक BEO को 40) का निरीक्षण किया जाना है।
इसी कम में शासनादेश सं0-783/68-5-2019 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 02 सितम्बर, 2019, शासनादेश सं0-889/68-5-2019 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 04 अक्टूबर, 2019 तथा शासनादेश सं0-889 (1)/68-5-2019 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 04 अक्टूबर, 2019 में वर्णित प्राविधान के अनुपालन में टास्क फोर्स सदस्यों के द्वारा “प्रेरणा निरीक्षण एप” के माध्यम से प्रतिमाह 05 विद्यालयों का ऑन लाईन निरीक्षण किया जाना है तथा निरीक्षण आख्या को “प्रेरणा निरीक्षण एप” के माध्यम से ऑनलाईन सुरक्षित करते हुए निदेशालय के केन्द्रीय सर्वर पर प्रतिमाह भेजा जाना है। निरीक्षण में पायी गयी कमियों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराया जाना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि विभागीय निर्देशानुसार माह जून, 2024 में 18 जून, 2024 से विद्यालय खोले जायेगे ऐसी स्थिति में शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्य के सापेक्ष माह जून, 2024 में शत-प्रतिशत निरीक्षण किये जाने है।
अतः उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप 18 जून, 2024 से विद्यालय खुलने पर माह जून, 2024 के लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण कर निरीक्षण आख्यायें अनिवार्य रूप से प्रेरणा निरीक्षण एप पर ऑनलाईन अपलोड करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण आख्यायें प्रेरणा निरीक्षण एप पर अपलोड किये जाने के उपरान्त ही मान्य होगीं।