अमृत विचार: बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पारस्परिक तबादले के बाद अब उनके समायोजन की तैयारी की जा रही है। इसके प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है।
प्रदेश के प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती अनियमित है। नियमों के तहत 30 से 35 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए। लेकिन, कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां छात्र और शिक्षक के अनुपात में बहुत अंतर है। इसमें नगर क्षेत्र के विद्यालयों की स्थिति ज्यादा खराब है। स्थिति यह है कि जहां शिक्षकों
की ज्यादा जरूरत है वहां कम हैं और जहां कम शिक्षकों जरूरत है, वहां ज्यादा शिक्षक हैं। 368 पर 11 और 322 बच्चों पर तीन शिक्षक : राजधानी के जोन-2 में सिक स्कूल अमरई गांव में 368 बच्चे हैं और यहां 11 शिक्षक तैनात हैं। इसी जोन में बेसिक स्कूल चांदन में 322 बच्चों पर दो शिक्षक हैं।
- बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन कार्यरत् शिक्षक/ शिक्षिका / कर्मचारी के निलम्बन, जांच प्रक्रिया एवं निलम्बन से बहाली के सम्बन्ध में
- विद्यालय में बच्चों को लाने एवं ले जाने हेतु वाहन उपयोग के सम्बन्ध में।
- नए साल में परिषदीय स्कूलों में होगी शतरंज प्रतियोगिता
- मौसमअपडेट : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच 44 जिलों में बारिश का अलर्ट, नए साल पर गिरेगा पारा, जानिए मौसम का अलर्ट
- पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ी गई फर्जी अभ्यर्थी , अभिलेखों की जांच,शारीरिक परीक्षण के दौरान खुलासा