अमृत विचार: बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पारस्परिक तबादले के बाद अब उनके समायोजन की तैयारी की जा रही है। इसके प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है।
प्रदेश के प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती अनियमित है। नियमों के तहत 30 से 35 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए। लेकिन, कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां छात्र और शिक्षक के अनुपात में बहुत अंतर है। इसमें नगर क्षेत्र के विद्यालयों की स्थिति ज्यादा खराब है। स्थिति यह है कि जहां शिक्षकों

की ज्यादा जरूरत है वहां कम हैं और जहां कम शिक्षकों जरूरत है, वहां ज्यादा शिक्षक हैं। 368 पर 11 और 322 बच्चों पर तीन शिक्षक : राजधानी के जोन-2 में सिक स्कूल अमरई गांव में 368 बच्चे हैं और यहां 11 शिक्षक तैनात हैं। इसी जोन में बेसिक स्कूल चांदन में 322 बच्चों पर दो शिक्षक हैं।

- जनपद के भीतर BEO के बदले विकास खण्ड
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA, BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दे
- अंतर्जनपदीय एवं अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में रजिस्ट्रेशन की तिथि व आवेदन का प्रिंट करने की तारीख बढ़ाई
- Basic Shiksha: हमारा और हमारे विद्यालयों का भविष्य देश के आगामी AI Teacher जिनको न सैलरी देना है, न भत्ता और न ही ये पेंशन मांगेंगे
- Primary ka master: बीएसए के लेनदेन की जांच का दायरा बढ़ाया जाए तो हो सकते हैं बड़े खुलासे