● मतगणना स्थल पर रहेगा गुड़, नींबू पानी, पंखे कूलर का इंतजाम●
● जिलों की स्वास्थ्य सेवाएं भी अलर्ट पर रहेंगी, एम्बुलेंस तैनात की गईं
लखनऊ,। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गर्मी और लू से मतगणना कार्मिकों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना स्थल पर विशेष प्रबंध और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतगणना स्थल पर टेंट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, जिसमें कूलर, एयर कंडीशनर और पंखों की सुविधा हो। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मतगणना कर्मी और मीडिया कर्मी हल्के सूती वस्त्रत्तें का प्रयोग करें और सिर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कपड़ा रखें।
मंगलवार को ड्राई डे रहेगा, शराब, बीयर व भांग आदि की सभी लाइसेंसी दुकानें पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी। मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इन सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना स्थल पर तैनात किए जाने वाले सभी कार्मिकों व सुरक्षा जवानों के लिए गुड़, नींबू पानी, पंखे, कूलर और पानी की ठंडी फुहार छोड़ने वाले मिस्ट फैन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।