प्रयागराज, । रेलवे के 12 लाख से अधिक कर्मचारियों के भत्ते बढ़ गए हैं। जनवरी से 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने के बाद रेलवे बोर्ड ने अन्य भत्तों में 25 फीसदी वृद्धि की है। 2017 में जारी एक आदेश के तहत रेलवे बोर्ड ने 50 फीसदी महंगाई को आधार मानते हुए अन्य भत्तों में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया।
रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक संजय पराशर की ओर से सभी जोन के महाप्रबंधक, प्रमुख वित्त सलाहकार, उत्पादन इकाइयां व अन्य विभागों को जारी किए गए पत्र में नेशनल हॉली डे, कानवियेंस, चिल्ड्रेन एजूकेशन, ट्रैवलिंग, स्पेशल ट्रेनिंग कंट्रोलर और ब्रेकडाउन एलाउंस आदि 25 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार एक्स, वाई, जेड श्रेणी के शहरों में रहने वाले कर्मचारियों का एचआरए भी क्रमश 30, 20 और 10 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। और भी भत्ते बढ़े हैं। रेलवे के कर्मचारियों को बढ़े भत्ते का एरियर भी जनवरी से भुगतान किया जाएगा।
भत्ते बढ़ाने के आदेश पर एनसीआरईएस के संयुक्त महामंत्री आलोक सहगल ने बताया कि इसकी मांग पहले से की जा रही थी। 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर अन्य भत्ते बढ़ाने से संबंधित एक आदेश 2017 में रेलवे बोर्ड ने जारी किया था। उस आदेश के अनुपालन में रेलवे बोर्ड ने भत्ते बढ़ोतरी का पत्र जारी किया है। एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह के नेतृत्व में भत्ते देने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल एनसीआर के महाप्रबंधक से बीते 13 मई को मिला था। अन्य जोनों में भी कर्मचारी संगठन भत्ते बढ़ाने की मांग कर रहे थे।