अमृत विचार : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में तैनात शिक्षक यदि बिना विभागीय अनुमति के विदेश घूमने गये तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि किसी भी जनपद में बिना अनुमति के कोई शिक्षक विदेश जाता है और उसके साक्ष्य मिलते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाये।
नियम के मुताबिक, शिक्षक हो या कर्मचारी किसी को भी विदेश जाने के लिए पहले बीएसए के पास आवेदन करना होता है। उसके बाद बीएसए बीईओ से रिपोर्ट लेते है। फिर बीएसए विदेश जाने की अनुमति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव के पास फाइल भेजते है, फिर सचिव ही शिक्षकों को विदेश जाने की अनुमति देते है। अगर कोई शिक्षक बिना अनुमति के विदेश जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होती है।
इस बार पकड़े गये तो दर्ज होगा सर्विस बुक पर रिकॉर्ड मौजूदा समय में सभी सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश चल रहा है। इस बार यदि कोई शिक्षक बिना अनुमति के विदेश गया तो उसे अनुशासनहीनता माना जायेगा और रिकॉर्ड सर्विस बुक पर भी चढ़ाया जायेगा
इस तरह मिलती है अनुमति
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी शिक्षक को विदेश जाना है तो पहले वह बीएसए के पास आवेदन करे, क्योंकि वही उसका नियुक्ति प्राधिकारी होता है। उसके बाद बीईओ से शिक्षक की कार्यशैली की जांच कराई जाती है। फिर सचिव परिषद को फाइल भेज दी जाती है। फिर सचिव पर निर्भर रहता है कि वह विदेश जाने की अनुमति देते हैं कि नहीं।
▶ इसलिए अनुमति लेने से डरते हैं शिक्षक
अनुमति मिलने के बाद भी शिक्षक पर नो वर्क नो सैलरी का फॉर्मूला लगाया जाता है। ऐसे में शिक्षक अपना वेतन कटने के डर से गुपचुप वाला रास्ता अपनाते हैं। इस बारे में अभी तक कई अलग-अलग जनपदों में कई शिक्षकों पर कार्रवाई हो चुकी है।
कोई भी शिक्षक हो या विभागीय कर्मचारी बिना विभाग के अनुमति के वह विदेश नहीं जा सकता है। बिना अनुमति के यदि पकड़े गये तो कार्रवाई की जायेगी।
- – सुरेन्द्र कुमार तिवारी, सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद
- एक असेसमेंट ऐसा भी… साभार सोशल मीडिया
- सरकारी स्कूल में पढ़ाना केवल एक पेशा नहीं, बड़ा चैलेंज है
- पीसीएस परीक्षा देने जा रही अभ्यर्थी ट्रेन से कटी
- UPPSC: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न
- वित्त नियंत्रक प्रयागराज ने वित्त एवं लेखा अधिकारी रायबरेली से मांगा स्पष्टीकरण, एनपीएस अंशदान प्रतिमाह जमा न करने पर