हमारे देश में हृदय रोग बढ़ने की सबसे प्रमुख वजह प्रदूषण, खान-पान की बिगड़ी आदतें और टारगेट आधारित नौकरी हो चुकी है। मेरे अनुभव में युवाओं में हृदय रोग बढ़ने की सबसे बड़ी वजह उनकी नौकरियों का टारगेट आधारित होना। उन्हें ये टारगेट समय पर पूरा करने स्ट्रेस हमेशा बना रहता है। वे अपनी सेहत को किनारे रखकर नौकरी के लिए अत्यधिक तनाव ले रहे हैं जो उन्हें हृदय रोग से पीड़ित कर रहा है।
– डॉ. एवी गणेश कुमार, कार्डियोलॉजिस्ट, मुंबई