लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और जल जमाव की समस्या के मद्देनज़र सभी जिलाधिकारियों व नगर निकाय के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अतिवृष्टि के कारण जल जमाव के खतरे बने हुए हैं। इसका तत्काल समाधान निकाला जाए।
यह जानकारी रविवार को सरकारी प्रवक्ता ने दी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण या नेपाल से आने वाली नदियों में अत्यधिक पानी से गांवों में पानी भर गया है, उनमें जनप्रतिनिधियों के जरिये पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानां एवं शिविरों में पुनर्स्थापित कर राहत सामग्री का वितरण किया जाए।
राहत पैकेट बांटने में देरी न करें मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न जनपदों में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत राहत और बचाव के व्यापक प्रबन्ध किए जाएं। जो क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं, वहां आमजन को तत्काल मदद पहुंचाई जाए। राहत पैकेट के वितरण में देरी न हो।आपदा कण्ट्रोल रूम को 24 घंटे क्रियाशील रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान में कतिपय जनपदों के कुछ क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित होने के कारण वहां फसल को नुकसान हुआ है। ऐसे सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में राजस्व और कृषि विभाग की टीम गहन सर्वेक्षण करते हुए फसल नुकसान का आकलन करें।