लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों के विरोध के बीच जिलों में सख्ती शुरू हो गई है। बाराबंकी व उन्नाव में तीन दिन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ तीसरे दिन भी शिक्षकों का पूरे प्रदेश में विरोध जारी रहा और उन्होंने डिजिटल अटेंडेंस दर्ज नहीं कराई। बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने यह भी कहा है कि 11 जुलाई से डिजिटल अटेंडेंस न दर्ज कराने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों पर विभागीय अनुशासनात्मक
कार्रवाई की जाएगी। उन्नाव की बीएसए ने भी पहले ही निर्देश दिए था कि शिक्षकों-कर्मचारियों का डिजिटल उपस्थिति दर्ज न कराना विभागीय आदेश की अवहेलना है। उन्होंने ऐसे शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन- मानदेय अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है।