आज दिनांक 12 जुलाई 2024 को प्रा०वि० झंझौर का समय पूर्वाह्न 11:15 पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में निम्नवत कमियाँ पायी गयी-
1- विद्यालय का समस्त परिसर एवं शौचालय गंदा पाया गया है।
2- आन लाइन अटेन्डेन्स नही भेजा रहा है।
3- निरीक्षण के समय शौचालय में बाला बन्द था।
4- टोली में नल नहीं लगात
5- नमक, मसाला आदि खुले पैकेट में था.।
6- निरीक्षण के समय विद्यालय परिसर में अध्यापक विवरण की फोटो नही लगा था।
7- विद्यालय में अवस्थित शौचालय में टाइल्स नहीं लगा है।
8- पिछले वर्ष विद्यालय में कुल नामांकन 269 के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में 235 है। कक्षा-1 में पिछले
वर्ष कुल नामांकन 48 था परन्तु वर्तमान शैक्षिक सत्र में अभी तक 25 नामांकन ही हुआ है। 9- निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल छात्र उपस्थिति 42 है परन्तु गत दिवसों में 166, 160, 162 दर्शाया गया है।
10-12 स्टाफ के बावजूद विद्यालय निपुण नहीं है।
11- बिल Paid and cancelled नही है।
12- कम्पोजिट ग्रान्ट में 51200 केवल विद्यालय की पुताई पर खर्च किया गया है। 13- किसी बिल बाउचर पर एस०एम०सी० अध्यक्ष के हस्ताक्षर नही है।
14- कक्षा 5 का कोई भी बच्चा अपने विद्यालय का शुद्ध नाम नही लिख सका तथा टंग की बर्तनी
नहीं बता सका।
उपरोक्त कमियों से स्पष्ट है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण लापरवाह है तथा विद्यालय एवं छात्रों के हित में कोई रूचि नही है; अतः विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का संस्तुति की जाती है।