गोंडा। जिले के परिषदीय विद्यालय में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षक और अधिकारियों के बीच घमासान मचा हुआ। शनिवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने 15 जुलाई से अनिवार्य रूप से 12 पंजिकाओं को ऑनलाइन करने के लिए स्कूल अवधि तक छूट का एलान किया। ऐसे में सोमवार को एक तरफ ऑनलाइन हाजिरी प्रशासन की चुनौती होगी। वहीं शिक्षक संगठन ने धरना-प्रदर्शन का एलान किया है।
सोमवार से परिषदीय विद्यालयों की शिक्षक, छात्र उपस्थिति और एमडीएम समेत सभी 12 पंजिकाएं ऑनलाइन करना अनिवार्य किया है। वहीं पंजिकाएं भरने के लिए सुबह आठ बजे की बाध्यता खत्म कर दिया गया है। रविवार को बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने शिक्षक नेताओं के साथ ही पंतनगर स्थित कार्यालय में बैठक की, मगर ऑनलाइन हाजिरी देने के साथ ही सभी 12 पंजिकाओं के डिजिटलीकरण पर कोई बात नहीं बन पाई है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा कि प्रदेश स्तर से निर्णय के बाद ही शिक्षक किसी
नतीजे पर पहुंचेंगे। बीएसए ने ऑनलाइन हाजिरी के लिए अनुरोध किया है, मगर मांगे पूरी होने तक ऑनलाइन व्यवस्था का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
पंजिकाएं ऑनलाइन करना अनिवार्य
शिक्षकों के साथ ऑनलाइन हाजिरी को लेकर बैठक की गई है। इस दौरान शासन के मंशानुरूप सभी 12 पंजिकाएं ऑनलाइन करना अनिवार्य है। सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पूरी सख्ती से व्यवस्था लागू करने के प्रयास 6 किया जा रहा है।-अतुल कुमार तिवारी, वीएसए