नई दिल्ली, । सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की याचिकाओं पर नोटिस जारी किया। याचिकाओं में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा और नीट-यूजी में कथित धांधली के खिलाफ हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की गई है।
मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला की पीठ ने एनटीए की दलीलों पर सुनवाई करते हुए मामले में नोटिस जारी किया। पीठ ने कहा कि इसे पहले से लंबित याचिका के साथ सुनवाई के लिए टैग किए जाएं। सुप्रीम कोर्ट के अवकाशकालीन पीठ ने भी 14 जून को इसी तरह की मांग को लेकर एनटीए की याचिकाओं पर नोटिस जारी कर पक्षकारों से जवाब मांगा था। पीठ ने कहा कि एनटीए की नई याचिकाओं पर भी पहले से लंबित याचिका के साथ 18 जुलाई को एकसाथ सुनवाई की जाएगी।
इससे पहले, एनटीए की ओर से अधिवक्ता वर्धमान कौशिक ने पीठ से कहा कि कई हाईकोर्ट में नीट यूजी के खिलाफ नई याचिकाएं दाखिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह याचिकाएं भी सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित की जाएं।