प्रयागराज। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी गई है। सोमवार से प्राइमरी के विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थित होने लगी है। अब राजकीय विद्यालयों में भी ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश जारी कर दिया गया है। राजकीय शिक्षक संघ ने ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश का स्वागत किया है।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने कहा है कि शिक्षकों से पहले शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी उपस्थित ऑनलाइन की जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति भी ऑनलाइन की जाए। इन्हीं कार्यालयों में शिक्षकों का शोषण होता है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचेंगे, लेकिन शिक्षा विभाग की कार्यालय में भी उतनी ही सख्ती से इसे लागू किया जाए, तभी यह व्यवस्था निष्पक्ष होगी। उन्होंने बताया कि निदेशालय में अधिकारी और कर्मचारी मनमानी करते हैं। शिक्षकों का कोई भी काम वहां पर समय से नहीं होता है। ब्यूरो