लखनऊ, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से इन सभी परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा और परीक्षार्थियों के बैठने के लिये फर्नीचर एवं पीने के पानी आदि की व्यवस्था की जांच करायें, कोई अव्यवस्था होने पर संबंधित केन्द्र के प्रमुख से संपर्क कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाएं।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए। इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार भी खास तौर पर शामिल हुए। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित होगी। इन तिथियों को प्रतिदिन दो पालियों में यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। पहली शिफ्ट प्रात 10 से 12 बजे तथा दूसरी शिफ्ट अपरान्ह 3 से 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।