प्रयागराज। शक्षिा से दूर बच्चों को विद्यालय तक लाने की पहल रंग लाई। बीएसए और प्रतापपुर के बीईओ मुसहर बिरादरी के बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए उनके घर पहुंचे। अभिभावकों से बात करके उन्हें स्कूल लाए। स्कूल में ही नाई बुलवाकर उनके बाल कटवाए और फिर नहलवाकर उनका नामांकन किया।
मौके पर ही बच्चों को किताबें, ड्रेस और बैग दिया गया। उनका आधार कार्ड भी बनवाया गया। इसी के साथ ही पढ़ाई की शुरुआत हुई तो बच्चों ने कहा कि वह प्रतिदिन स्कूल आएंगे। महीने भर पहले प्रतापपुर में तैनात हुए विश्वनाथ प्रजापति एक दिन सोरों गांव पहुंचे। वहां पाया कि मुसहर बिरादरी के बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। छह से 12 वर्ष तक के 82 बच्चे गांव में मजदूरी करते हैं। उनका नामांकन करवाने के लिए
अभिभावकों से बात की। पहले वह तैयार नहीं हुए फिर उनको समझाया कि सभी सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी। इसके लिए आपको बच्चे नियमित स्कूल भेजने होंगे