विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व 15 मिनट प्रातःकालीन प्रार्थना सभा करायी जाय। प्रार्थना में विभाग द्वारा प्रतिदिन निर्धारित दैनिक प्रार्थनायें यथा सोमवार वह शक्ति हमें दो दयानिधे…. मंगलवार-दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना… बुधवार-ऐ मालिक तेरे बन्दे हम…, गुरुवार सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु…. शुक्रवार-हर देश में तू, हर भेष में तू…. एवं शनिवार इतनी शक्ति हमें देना दाता…. करायी जाय। प्रार्थना के पश्चात् राष्ट्रगान एवं तत्पश्चात् 05-07 मिनट ध्यान, मेडिटेशन बच्चों से कराया जाय। इसके पश्चात् बच्चों का पठन-पाठन क्रिया प्रारम्भ कराया जाय।
388
previous post