दिनांक 21.07.2023 से श्रवण मास प्रारम्भ होने एवं शिवभक्तों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा शुकवार सायं 05 बजे से सोमवार रात्रि तक सभी मुख्य मार्ग पर रूट डायवर्जन किये जाने की स्थिति में जिलाधिकारी महोदया, बदायूँ की प्रदत्त अनुमति उपरान्त उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, मान्यताप्राप्त एवं सहायताप्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रावण मास के प्रत्येक शनिवार व सोमवार को बन्द रहेगें। साथ ही जिलाधिकारी महोदया, बदायूँ एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र० लखनऊ के आदेश दिनांक 12.07.2024 के अनुपालन में दिनांक 20.07.2024 को वृहद स्तर पर सघन वृक्षारोपण कार्यकम पूर्व से निर्धारित होने के कारण दिनांक 20.07.2024 को समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं / शिक्षा मित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर वृहद स्तर विद्यालय में वृक्षारोपण करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अवगत करायेगें। इसके साथ-साथ उक्त दिवसों में शासन / विभाग से प्राप्त निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
अतः उक्त आदेशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।