उपर्युक्त विषयक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना का पर्यवेक्षण करने हेतु शासनादेश संख्या 496/79-6-06-1(1)/06 दिनांक 29.03.2006 के अनुपालन में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के आप सदस्य हैं। उक्त शासनादेश के अनुपालन में मध्यान्ह भोजन योजना के अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य द्वारा प्रतिमाह न्यनतम 05 विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना है।
तत्क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि “प्रेरणा ऐप” के माध्यम से प्रतिमाह न्यूनतम 05 विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें। परिषदीय विद्यालयों के साथ ही सहायता प्राप्त विद्यालय, माध्यमिक विद्यालयों का भी निरीक्षण अवश्य किया जाये। प्रत्येक माह आयोजित की जाने वाली बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में टास्क फोर्स सदस्यों द्वारा “प्रेरणा ऐप” के माध्यम से किये गये निरीक्षण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी