पीलीभीत। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी ही समय का पालन नहीं कर पा रहे हैं। इसका खुलासा सिटी मजिस्ट्रेट के 21 औचक निरीक्षण में हुआ है। सोमवार को डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर जब कार्यालय पहुंचे तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और मरौरी के खंड शिक्षा अधिकारी दफ्तर में नहीं मिले। बताया गया कि वह अवकाश पर हैं। इसके अलावा विभिन्न पटल पर तैनात 14 कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले। कार्रवाई के लिए निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को भेजी गई है। निरीक्षण के दौरान नगरीय क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद मिले। सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यालय में तैनात स्टाफ की उपस्थिति पंजिका -) की जांच की तो कक्ष संख्या एक से न आठ में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। 10:24 बजे कक्ष संख्या. 9 से 14 तक के कर्मचारियों की उपस्थिति को देखा गया। यह लोग भी मौके पर नहीं मिले। सिटी
मजिस्ट्रेट के निरीक्षण की जानकारी पर आनन-फानन कर्मचारी कार्यालय पहुंचने लगे। तब तक सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी की अनुपस्थिति दर्शाकर निरीक्षण की रिपोर्ट डीएम को भेज दी।
निरीक्षण में 14 कर्मचारी • कार्यालय में नहीं। मिले। बीएसए और मरौरी ब्लॉक के बीईओ अवकाश पर बताए गए। रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गई है। – विजय वर्धन तोमर, सिटी मजिस्ट्रेट
कलक्ट्रेट कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखरखाव देखा
पीलीभीत। एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया ने डीएम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार सुबह कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटल पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव देखा। कुछ पटल पर रजिस्टरों का रखरखाव ठीक न होने पर पटल सहायकों को व्यवस्थित ढंग से अभिलेखों को रखने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सब ठीक मिला है। कुछ कार्यालयों में व्यवस्थाएं ठीक न होने पर सुधार की चेतावनी दी गई है। निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है। संवाद
यह कर्मचारी मिले गैरहाजिर सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर को डीसी बालिका शिक्षा मनीष कुमार, डीसी एमडीएम सौरभ, डीसी सचिन कुमार, पवन अग्रवाल, लिपिक सुशील, साहिबा, कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप कुमार नेगी, सचिन, मथुरा प्रसाद, धर्मवीर कार्यालय में नहीं मिले। वहीं, वरिष्ठ सहायक राजीव रत्न, अनुचर राजीव, संविदा कर्मी मंजीत और रविंद्र भी गैर हाजिर मिले।
- आरटीई : दूसरे चरण में 50638 को मिली सीट, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की लॉटरी
- निजी स्कूलों में 89% छात्रों की नहीं बनी अपार आईडी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा निजी विद्यालयों में ने जताई नाराजगी, विशेष कैंप लगाने के निर्देश
- यूपी बोर्ड : परीक्षा से एक घंटे पहले खोला जाएगा स्ट्रॉन्ग रूम
- देशभर में कुत्तों के काटने से हर वर्ष 57 हजार लोगों ने गंवाई जान
- इंटर की छात्रा का शिक्षक ने किया यौन शोषण, फिर जबरन रचाई शादी