*जिला मुख्यालय पर 24 घंटे लगातार* बिजली सप्लाई के निर्देश, *तहसील स्तर पर 21 घंटे 30 मिनट* होगी बिजली सप्लाई, *ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली सप्लाई* के निर्देश , विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए तत्काल फाल्ट ठीक करने के निर्देश, *विद्युत फाल्ट होने पर कटी बिजली को अतिरिक्त सप्लाई देकर करना होगा पूरी।
ग्रामीण क्षेत्रों में 6 घंटे कटौती* के आदेश हैं,
कहीं ये 6 घंटे *स्कूल समय (8 से 2)* वाले ही तो नहीं..?? 😄
