लखनऊ। प्रदेश में कई जगहों पर मंगलवार को उमस भरी गर्मी के कारण स्कूलों में 62 बच्चे चक्कर खाकर गिर गए। आनन फानन उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार होने पर सभी को घर भेज दिया गया। बच्चों ने घबराहट व पेट दर्द की शिकायत बताई। इनमें एटा के 33 रामपुर के सात संभल के चार प्रयागराज का एक, मथुरा के चार, सीतापुर व रायबरेली का एक-एक बच्चा व गोंडा में 12 छात्राएं व शिक्षिकाएं शामिल हैं। एटा के सकीट ब्लॉक क्षेत्र में गांव हरचंद्रपुर कलां स्थित केंद्रीय विद्यालय में सुबह प्रार्थना सभा के बाद धूप में कसरत कराने से 33 विद्यार्थी चक्कर खाकर गिर पड़े।
इन जिलों में घटनाएं
■ संभल के रजपुरा ब्लॉक के गांव केसरपुर में चार व जहानपुर के प्राथमिक विद्यालय में तीन बच्चे बीमार हो गए।
■ रामपुर के सैदनगर, स्वार, बिलासपुर और मिलक में सात से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए।
■ प्रयागराज में जीआईसी में दसवीं का छात्र सुजल सोनकर बेहोश हो गया था। अब तबीयत ठीक है।
• मथुरा में नंदगांव के संकेत, विकासखंड चौमुंहा के भरना खुर्द, कोटवन व महुअल के परिषदीय
विद्यालयों में बच्चे बेहोश हो गए।
■ गोंडा के परसपुर, पंडरीकृपाल और झंझरी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में 12 छात्राएं व शिक्षिकाएं गश खाकर कक्षा में गिर गईं।
■ रायबरेली के हरचंदपुर में एक छात्रा की गर्मी के चलते हालत खराब हो गई।
सीतापुर के महोली में भी एक छात्रा गर्मी के चलते स्कूल में बेहोश हो गई।