वहराइच : शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को साकार करने के साथ बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी के साथ नामांकन भी जोर दिया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन हो सके और शिक्षा ग्रहण करें। यह बातें नवागंतुक बीएसए आशीष कुमार सिंह ने कहीं
।
शासन ने रविवार की देर रात बीएसए रहे अव्यक्तराम तिवारी का तबादला कर दिया। मंगलवार को नवागंतुक बीएसए ने चार्ज संभाला। चार्ज संभालने के बाद बीएसए ने अपने अधीनस्थों के साथ बैठक की। बीएसए ने सभी से कहा कि शासन के आदेश को नियमतः पालन कराना है। सभी लोग खुले मन से काम करें। किसी भी शिक्षक या कर्मचारी को कोई समस्या हो तो सीधे आकर मिले और अपनी बात रख सकता है। खुशी के माहौल में काम करने से लक्ष्य आसानी से मिल जाता है। इस मौके पर बीईओ डाली मिश्रा, अनुराग मिश्रा, अखिलेश कुमार, अरुण कुमार वर्मा, वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, राधेश्याम वर्मा, जगन्नाथ यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।