मंझनपुर। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। अधिक शिक्षकों की संख्या वाले विद्यालयों से शिक्षकों को कम संख्या वाले स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। ग्रामीण स्तर के विद्यालयों से ग्रामीण व नगरीय विद्यालयों से नगरीय स्कूलों में शिक्षकों का समायोजन होगा। शिक्षकों को इसके लिए 25 विद्यालयों का विकल्प दिया जाएगा।
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा ने शिक्षकों के समायोजन के लिए डीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें सीडीओ को उपाध्यक्ष, बीएसए को सदस्य सचिव, डायट प्राचार्य और एओ बेसिक को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। शिक्षकों का समायोजन 31 मार्च को यू-डायस पोर्टल पर अपडेट की गई छात्र संख्या के आधार पर किया जाएगा।
समायोजन के दौरान अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों में शिक्षकों की जिले में नियुक्ति तिथि के आधार पर कनिष्ठ शिक्षक को अधिक मानते हुए चिह्नित किया जाएगा। इसके अलावा एक ही विषय के दो शिक्षक होने पर कनिष्ठ शिक्षक का समायोजन किया जाएगा।