जासं, कानपुर: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के
चेयरमैन की घोषणा के बाद साफ हो गया है कि आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख अब नहीं बढ़ने वाली। अब टैक्स आडिट रिटर्न के अलावा सभी को अपने रिटर्न अगले तीन दिन में फाइल करने हैं। समय से रिटर्न फाइल न करने पर कारोबार में कई गंभीर परिणाम भी उठाने पड़ सकते हैं।
टैक्स सलाहकार और करदाता दोनों ही मान कर चल रहे थे कि आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ सकती है लेकिन शुक्रवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन ने साफ कर दिया कि अंतिम तारीख 31 जुलाई है और उसे आगे नहीं बढ़ाया जा रहा। इसके बाद अब अंतिम चंद दिनों में रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। रविवार की छुट्टी के बावजूद ज्यादातर टैक्स सलाहकारों ने अपने कार्यालय खुले रखे। पूरा स्टाफ भी कार्यालय में मौजूद रहा। जिन क्लाइंट का रिटर्न अब तक फाइल नहीं हुआ है, उन्हें या उनके लेखाकार को भी बुला लिया गया, ताकि जल्दी काम पूरा हो सके। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के पूर्व चेयरमैन दीप कुमार मिश्रा के मुताबिक अभी तीन दिन का मौका है, इसलिए रिटर्न फाइनल कर देना चाहिए।