पटना। बिहार में सिपाही बहाली की रुकी हुई प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है। इस बार 21 हजार 391 पदों के लिए 6 चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत 7 अगस्त से होने जा रही है।
इसके बाद 11 अगस्त, 18, 21, 25 और अंतिम चरण 28 अगस्त को होगा। इन सभी चरणों में सिर्फ पहली पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। सभी अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े 9 बजे ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करने का समय दिया दिया गया है। इसके लिए सभी जिलों में 500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सिपाही बहाली की यह परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की गई थी, लेकिन प्रश्न-पत्र लीक होने के कारण यह परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इस मामले की अभी ईओयू कर रही है।
परीक्षा रद्द होने के बाद करीब 10 महीने बाद इसे फिर से लिया जा रहा है।