गोंडा: परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया तेज हो गयी है। बेसिक शिक्षा सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से 30 जून तक की छात्र संख्या को मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने विडियो
कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के बीएसए से इस मुद्दे पर जानकारी ली और मानव संपदा पोर्टल की समीक्षा की। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 2610 स्कूल हैं जिनमें 2.50 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इन छात्रों को पढाने के लिए 8 हजार से अधिक शिक्षकों की तैनाती है। बावजूद इसके कई स्कूलों में शिक्षक नहीं है। इस असमानता को दूर करने के लिए शिक्षकों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल में समायोजित लिए जाने का नियम है लेकिन समायोजन की प्रक्रिया पिछले छह साल से लंबित पड़ी है। अब एक बार फिर से शिक्षकों के समायोजन को लेकर अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मानव संपदा पोर्टल पर 30 जून तक की छात्र संख्या को अपडेट करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने सभी बीएसए के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक की पोर्टल पर छात्र संख्या को अपडेट कर समायोजन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने
बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर छात्र संख्या को अपडेट कराया जा रहा है।