• लगभग 800 संकुल शिक्षक पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा बेहतर क्रियान्वयन कराने के
अमृत विचार। अपनी मांगों को का शिक्षक जारी आंदोलन के तहत कोई न कोई नया इवेंट जारी रखना चाहते हैं। सोमवार को बाकी बचे संकुल शिक्षकों के साथ एआरपी व एसआरजी से भी सामूहिक इस्तीफे दिलाए जा सकते हैं। इसके लिए रविवारीय अवकाश के बावजूद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला स्तरीय बैठक कर रणनीति बनाई। इससे पहले भी संगठन पदाधिकारी संबंधित लोगों से शिक्षक एकता बनाए रखते हुए इस्तीफे की आवश्यकता जताते रहे हैं।
संकुल शिक्षक सहित एआरपी व एसआरजी वास्तव में शिक्षक पद पर ही कार्यरत हैं। हालांकि शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं
लिए शासन ने उन्हें संबंधित पदों से नवाज रखा है। वह मूल तैनाती वाले विद्यालयों में शिक्षण कार्य कराने के बजाए तय कार्यक्षेत्र के विद्यालयों में गतिविधियों का संचालन कराते हैं। पिछले दो दिन आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए संकुल शिक्षकों ने अपने पदों से सामूहिक इस्तीफे दिए हैं। अधिकांश ब्लाक क्षेत्र के संकुल शिक्षकों के इस्तीफे होने के बाद अब बाकी बचे लोगों द्वारा सोमवार को सामूहिक इस्तीफे दिलाए जा सकते हैं। अध्यक्ष ब्रजेश पांडेय व गजेंद्र वर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को एक्स पर चलाए गए अभियान के बीच बैठक कर आगे की रणनीति तय की। इस दौरान इस्तीफों की कड़ी को आगे बढ़ाने
पर विचार किया गया।