अव्यवहारिक रूप से लागू किए जा रहे डिजिटाइजेशन आदेश के विरोध में सांसद विनोद बिंद को दिया गया पत्रक
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद चंदौली का एक प्रतिनिधि मंडल आदरणीय जिलाध्यक्ष श्री आनंद कुमार पाण्डेय जी के नेतृत्व में *माननीय सांसद भदोही विनोद बिंद जी से मिलकर सरकार द्वारा जारी किए डिजिटाइजेशन शासनदेश के विरोध से संबंधित पत्रक सौंपा गया ।* पत्रक पर चर्चा के दौरान आदरणीय जिलाध्यक्ष जी द्वारा माननीय सांसद महोदय का ध्यान इसके अव्यावहारिक पक्ष पर दिलाया गया और उन्हें बताया गया कि कैसे यह सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों द्वारा इस को पूर्ण कर पाना दुरूह और कष्टकारी होगा तथा यह व्यवस्था आगे चलकर शिक्षक और कर्मचारियों के शोषण का माध्यम बनेगा । चर्चा में प्रतिभाग करते हुए *जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह* ने कहा कि सरकार ध्यान दें कि देश के भविष्य निर्माता के साथ इस तरह का व्यवहार उसके अंदर क्षोभ पैदा कर रहा है जिस से अध्यापक समुदाय अपने को अपमानित करने जैसा महसूस कर रहा है और इस शासनादेश के वापसी तक सभी शिक्षक और कर्मचारी इसका विरोध करते रहेंगे । उच्चाधिकारियों के सम्मुख अनेकों बार अध्यापकों से जुड़े मुद्दे उठाए जा रहे है पर वे इसकी समाधान के बजाय नित नए आदेश जारी करके शिक्षकों को शिक्षण कार्य से दूर करने का प्रयास कर रही है जिससे समाज में शिक्षकों के प्रति नकारात्मक माहौल बन सके ।
*उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उपरोक्त तुगलकी शासनादेश के वापसी तक विरोध करता रहेगा । शिक्षक हित से जुड़े अर्द्ध दिवसीय अवकाश, अर्जित अवकाश , प्रतिकर अवकाश मिलने तक आंदोलन जारी रखेगा इसके इतर कुछ भी स्वीकार्य नहीं है ।*
उक्त मांगों से संबंधित चर्चा में माननीय द्वारा सदैव शिक्षक और कर्मचारियों के हितलाभ में खड़ा रहने का आश्वासन दिया गया ।
इस अवसर पर मनोज कुमार पाण्डेय, मांडलिक सहसंयोजक संजय सिंह शक्ति ,जिला कोषाध्यक्ष शशि कांत गुप्त,जिला मीडिया प्रभारी बलराम पाठक,नियमताबाद ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियामताबाद हिमांशु तिवारी, शेषधर तिवारी, संजय यादव ,सत्यप्रकाश यादव, पंकज राय, दिनेश तिवारी, मदन तिवारी, मनोज कुमार आदि अध्यापक साथी उपस्थित रहें ।