वाराणसी। पूर्व माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को बिजनेस और डाटा साइंस पढ़ाया जाएगा। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। शिक्षकों को एक्सपर्ट की मदद से ट्रेनिंग दी गई है। पिछले वर्ष 2023 में एनसीईआरटी ने इसका सिलेबस तैयार किया था। इसी सत्र से विद्यार्थियों को बिजनेस और डाटा साइंस पढ़ाया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जरूरत के अनुसार नए कोर्स बढ़ाया जाता है। दीक्षा पोर्टल पर इन विषयों का संपूर्ण पाठ्यक्रम अपलोड भी कर दिया गया है। जिससे शिक्षकों को आसानी से पाठ्य सामग्री उपलब्ध हो सके और वे बेहतर ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ा सकें। संवाद