अमृत विचारः ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच जिले के एक शिक्षक की ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिसने शिक्षक समाज को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है। जीपीएस कैमरे में गुरूजी विद्यालय समय में सोते मिले हैं।

कुर्सी पर बैठकर सोते हुए गुरुजी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में साफ दिख रहा है कि गुरूजी कुर्सी पर बैठकर आराम से सो रहे हैं। यह तस्वीर जीपीएस कैमरे से ली गयी है और उसमें 9 जुलाई की तारीख दर्ज है। समय भी सुबह 10.20 बजे का है। लोग इस तस्वीर पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठा
रहे हैं। तस्वीर मनकापुर ब्लाक के कंपोजिट स्कूल बंजरिया में तैनात शिक्षक की बतायी जा रही है। बीएसए अतुल तिवारी ने इस वायरल तस्वीर का संज्ञान लेकर इसके जांच का निर्देश दिया है।
- चयन वेतनमान में प्रथम नियुक्ति कैडर दर्ज न होने से शिक्षक परेशान
- Primary ka master: बिजली खंभे से कार टकराई, दो शिक्षिकाओं समेत 4 जख्मी
- Primary ka master: फर्जी अध्यापक बनकर ट्रांसफर के नाम पर वसूली का खेल, साइबर ठगी का नया मामला
- Primary ka master: अभिभावक शिक्षक बैठक माह-मई
- आइये जानते हैं, प्रेरणा पोर्टल पर प्राप्त किताबों को कैसे भरें