अमृत विचारः ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच जिले के एक शिक्षक की ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिसने शिक्षक समाज को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है। जीपीएस कैमरे में गुरूजी विद्यालय समय में सोते मिले हैं।
कुर्सी पर बैठकर सोते हुए गुरुजी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में साफ दिख रहा है कि गुरूजी कुर्सी पर बैठकर आराम से सो रहे हैं। यह तस्वीर जीपीएस कैमरे से ली गयी है और उसमें 9 जुलाई की तारीख दर्ज है। समय भी सुबह 10.20 बजे का है। लोग इस तस्वीर पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठा
रहे हैं। तस्वीर मनकापुर ब्लाक के कंपोजिट स्कूल बंजरिया में तैनात शिक्षक की बतायी जा रही है। बीएसए अतुल तिवारी ने इस वायरल तस्वीर का संज्ञान लेकर इसके जांच का निर्देश दिया है।
- सीधी भर्तियों के कटऑफ जारी
- जनपद में आठवीं तक के स्कूल आज और कल रहेंगे बंद
- आज बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
- निजी स्कूलों के लिए आरटीई में कम से कम 10 आवेदन अनिवार्य
- JOB : प्रवक्ता की तरह एलटी ग्रेड भर्ती भी अब दो चरणों में होगी, नई भर्ती के लिए 8905 पदों का मिला है अधियाचन