_समस्त परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा *दिनांक 01 जुलाई, 2024 को एक उत्सव का रूप देते हुए विद्यालय को फूल, पत्तों, रंगोली, झंडियों, गुब्बारों आदि से सजाया जाएगा तथा विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। इस दिन मध्याहन भोजन में बच्चों के लिए रूचिकर हलवा, खीर आदि बनाया जायेगा। इस संबंध में यह भी अपेक्षा की जाती है कि कक्षा-1 तथा कक्षा 6 में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं* का विशेष रूप से स्वागत करते हुए प्रोत्साहित किया जाय_
559
previous post