फर्रुखाबाद। ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे शिक्षक साथियों का साथ देने के लिए ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के 16 शिक्षक संकुलों ने सामूहिक रूप से त्याग पत्र (इस्तीफा दे दिया। खंड शिक्षाधिकारी ने सामूहिक इस्तीफे को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षक पुरजोर विरोध कर रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारियों, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी), स्टेट रिसोर्स पर्सन (एसआरजी) और शिक्षक
संकुलों को निर्देश दे रखे हैं कि वह शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने के लिए समझाएं। शिक्षक साथियों का साथ देने के
लिए मंगलवार को ब्लॉक शमसाबाद के 16 शिक्षक संकुलों ने सामूहिक त्याग पत्र देकर कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में हम सभी अपने पद से त्याग पत्र दे रहे हैं। बीईओ वीरेंद्र पटेल ने बताया कि 16 शिक्षक संकुलों ने त्याग पत्र
दिया है। इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेज दी गई है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक शिक्षक संकुलों के इस्तीफे का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक संकुलों ने कार्य की अधिकता व निजी कार्य में बाधा उत्पन्न होने के कारण इस्तीफा दिया है।
इन शिक्षक संकुलों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
प्रतीक गंगवार, मुफीद खान, अभिषेक ओमर, हिमांशु यादव, आयुष गंगवार, लोकेश कुमार, रमन गंगवार, शिखा गंगवार, अमित कुमार वर्मा, अमरेंद्र वर्मा, भूपेश सिंह, हरिश्चंद्र राजपूत, अमित कुमार सिंह, अजीत सिंह, गुरमीत सिंह और सौम्या निगम।