लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ
ने पेंशन और एनपीएस में सुधार की समीक्षा
के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष व
केंद्रीय वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के बयान
पर नाराजगी जताई है। संघ के प्रदेश मंत्री
संजय द्विवेदी ने कहा कि केंद्रीय वित्त सचिव
का बयान करोड़ों कर्मचारियों के हित के
विपरीत है। वे केंद्र सरकार को गुमराह कर
रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से सोमनाथन को
समिति से हटाने की मांग की है। उन्होंने यह
भी कहा कि ओपीएस को बंद करके
एनपीएस लाने का निर्णय गलत था। यह
सरकार की ऐतिहासिक भूल थी। केंद्र सरकार
के पास इस भूल को सुधारने का मौका है।
ओपीएस की वापसी का साहसिक निर्णय
पुनः सत्ता का मार्ग प्रशस्त करेगी।